भरथरी

भरथरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भरथरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • उज्जयिनी के राजकुमार भर्तृहरि जो वैरागी हो गए थे, ये प्रसिद्ध वैयाकरण और कवि थे, शृंगार, नीति और वैराग्य शतक उल्लेखनीय रचनाएँ हैं, इनके संप्रदाय के वैरागी जो सारंगी बजाकर पुराने वस्त्र माँगते हैं; भर्तृहरि के संबंध में गाया जाने वाला प्रसिद्ध लोकगीत

भरथरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक ग्रंथ, दे॰ 'भर्नृहरि शतक'

    उदाहरण
    . करी भरथरी सतक पर, भाषा भली प्रताप, नीति महल रस गोख मैं, बीतराग प्रभु आप ।

भरथरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

भरथरी के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : भरतरी

भरथरी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भर्तृहरि , उज्जैन के एक राजा जो विक्रमादित्य के छोटे भाई थे, साथ ही गंधर्वसेन की दासी के पुत्र थे, यह प्रसिद्ध कवि, दार्शनिक और वैयाकरण थे ; संकर राग विशेष

भरथरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक राजा

Noun

  • a king.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा