भरी

भरी के अर्थ :

भरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तोले की तौल; दे० भर

    उदाहरण
    . यक भरी, दुइ भरी

भरी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक तौल जो दश माशे या एक रुपए के बराबर होती है
  • बहकावा, दे॰ 'भड़ी'

    उदाहरण
    . हुजूर भी इम भरी में आ जाते हैं । खैर जाने दीजिए इस झगड़े को ।

भरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दस माशे या एक रूपये के बराबर का तौल आजकल 1. ग्राम का एक भरी

भरी के कन्नौजी अर्थ

  • भरा हुआ, पूर्ण. 2. आबाद. 3. सम्पन्न. 4. मांसल, पुष्ट. (अंग, देह ) 5. क्रोध, क्षोभ से भरा हुआ. 6. किसी के द्वारा उकसाया हुआ

भरी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • पूर्ण ; युक्त

    उदाहरण
    . मटुकिनि त ले ले परुसति है हरष भरी ब्रज


स्त्रीलिंग

  • रुपये बराबर को तौल , दस माशा; दे० 'भरी'

    उदाहरण
    . सूर स्याम के रस भरी राधा अनुरागी ।

भरी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (भर) दस माशे या एक रुपये के बराबर की एक तौल जिसका प्रयोग सोना, चाँदी आदि तौलने में होता है

भरी के मैथिली अर्थ

  • दे. भरि ( 1 )

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा