भरिया

भरिया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

भरिया के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • दे० 'भरैया'

    उदाहरण
    . क्रीड़ा करत तमाल तरुन तर स्यामा स्याम उमगि रस भरिया ।

  • कर्ज चुकाने वाला , कर्ज अदा करनेवाला
  • बर्तन ढालने वाला

भरिया के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • भरने वाला, पूर्ण करने वाला
  • ऋण भरने वाला, कर्ज चुकाने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भारवाहक, भार ढोनेवाला

    उदाहरण
    . उनके साथ भार लेकर पंद्रह भरिया गए ।

  • वह जो बरतन आदि ढालने का काम करता हो, ढलाई करनेवाला, ढालिया

भरिया के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • भरने वाला, पूर्ण करने वाला, ऋण चुकाने वाला

भरिया के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैगा, पनिका, एक आदिवासी जाति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा