भरका

भरका के अर्थ :

  • स्रोत - देशज
  • देखिए - भरक

भरका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काली मिट्टी वाली जमीन में हो जाने वाला गड्ढा

भरका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह ज़मीन जिसकी मिट्टी काली और चिकनी हो, परंतु सूख जाने पर सफेद और भुरभुरी हो जाय, यह प्रायः जोती नहीं जाती
  • भरक
  • खड्ड, करार, गह्वर
  • किसी नदी के किनारे की बंजर ऊबड़-खाबड़ भूमि जो कहीं-कहीं ऊँचे टीलों के रूप में होती है, बीहड़, खार
  • मिट्टी का बना हुआ कोई छोटा पात्र, कुल्हड़

भरका के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

भरका के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • भड़काना

    उदाहरण
    . रूप रहित कछु बदत बदन ते मति कोउ ठग भरकात सा० १०/३७१२/४३३

भरका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धानक एक कीड़ा

Noun

  • a paddy-pest.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा