भरपाई

भरपाई के अर्थ :

भरपाई के मगही अर्थ

संज्ञा, क्रिया-विशेषण

  • कर्ज अथवा बकाया की पूरी वसूली
  • पूर्ण रूप से, भली-भाँति

भरपाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • quittance, payment in full
  • receipt acknowledging payment in full

भरपाई के हिंदी अर्थ

हिंदी ; क्रिया-विशेषण

  • पूर्ण रूप से, पूरी तरह से, भली-भाँति

    उदाहरण
    . आपुन वज्र समान भए हरि माला दुखित भई भरपाई।


संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भर पाने का भाव, जो कुछ बाकी हो वह पूरा-पूरा पा जाना, किसी कारण से हुई कमी को पूरा करने की क्रिया
  • वह रसीद जो पूरी-पूरी वसूली हो जाने पर दी जाए, कुल बाकी चुक जाने पर दी जाने वाली रसीद, भरपाई का सूचक लेख जो इस बात का सूचक होता है कि अब हमें अमुक व्यक्ति से कुछ लेना शेष नहीं रह गया है

भरपाई के ब्रज अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • भरपाने का भाव, वह रसीद जो पूरे पावने पर दी जाय
  • भली-भांति, पूर्ण रूप से

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा