bhasm meaning in english
भस्म के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- ash, cinders, calx
भस्म के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
लकड़ी आदि के जलने पर बची हुई राख
उदाहरण
. गाँव में कुछ लोग भस्म से बरतन माँजते हैं। - चिता की राख जिसे पुराणानुसार शिव जी अपने सारे शरीर में लगाते थे
-
विशेष प्रकार से तैयार की हुई अथवा अग्निहोत्र में की राख जो पवित्र मानी जाती है और जिसे शिव के भक्त मस्तक तथा शरीर में लगाते अथवा साधु लोग सारे शरीर में लगते हैं
उदाहरण
. साधु बाबा भस्म लगाकर साधना में लीन हैं। - एक प्रकार का पथरी रोग
- (आयुर्वेद) फूँकी हुई धातु जो ओषधि रूप में प्रयुक्त की जाती है, कुश्ता
विशेषण
-
जो जलकर राख हो गया हो, जला हुआ
उदाहरण
. आग की तेज़ लपटों से संदीप का घर भस्म हो गया।
भस्म के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभस्म के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएभस्म के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएभस्म के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
राख, ख़ाक, विभूति
उदाहरण
. कहा सनान किये तीरथ के अंग भस्म जट जूट।
भस्म के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काठ आदिक जरला पर बचल अवशेष, छाउर राख
- ओ आयुर्वेदक रसायन जे धातु ओ हाड़कें जराए बनाओल जाइत अछि
Noun, Masculine
- ashes.
- Ayurvedic medicine in the form of oxide.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा