भस्मासुर

भस्मासुर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भस्मासुर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुराणानुसार एक प्रसिद्ध दैत्य

    विशेष
    . शिव से वर प्राप्त करने से पहले इसका नाम 'वृकासुर' था। इसने तप करके शिव जी से यह वर पाया था कि तुम जिसके सिर पर हाथ रखोगे, वह भस्म हो जायगा। पीछे से यह असुर पार्वती पर मोहित होकर शिव को ही जलाने पर उद्यत हुआ। तब शिव जी भागे। यह देखकर श्रीकृष्ण ने बटु का रूप धरकर छल से इसी के सिर पर इसका हाथ रखवा दिया जिससे यह स्वयं भस्म हो गया।

भस्मासुर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • (based on the name of a mythological demonic character) one whose touch reduces everything to ashes
  • one who digests everything

भस्मासुर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक राक्षस जिसको शंकर जी ने वरदान दिया था कि वह जिस पर हाथ रखेगा वह भस्म हो जाएगा

भस्मासुर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध दैत्य, इसने कठिन तप कर शिवजी को प्रसन्न किया था और उनसे यह वर माँगा था कि जिसके सिर पर वह हाथ रख देगा वह भस्म हो जायगा, वरदान की सत्यता की परीक्षा के लिए उसने शिवजी के सर पर ही हाथ रखना चाहा किंतु भगवान विष्णु की माया से वह नृत्य करते ही जलकर राख हो गया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा