भट्ट

भट्ट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भट्ट के ब्रज अर्थ

  • योद्धा , वीर , मल्ल
  • वर्णशंकर जाति विशेष ; दे० 'पंडित' ; दाक्षिणात्य ब्राह्मणों की एक उपाधि

भट्ट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bard
  • scholarly Bra:hmāṉ

भट्ट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ब्राह्मणों की एक उपाधि जिसके धारण करने वाले दक्षिण भारत, मालव, आदि कई प्रांतों में पाए जाते हैं

    उदाहरण
    . भट्ट के धारक दक्षिण भारत, मालव आदि कई प्रांतों में पाये जाते हैं।

  • महाराष्ट्रीय ब्राह्मण जिसकी भिक्षावृत्ति ही आजीविका होती है

    उदाहरण
    . माँ उस भट्ट को हमेशा भिक्षा देती है।

  • वह जो चाटुकारिता करता हो

    उदाहरण
    . हमारे गाँव में भट्ट की कमी नहीं है।

  • राजाओं आदि के यश और कीर्ति का वर्णन करने वाला व्यक्ति, भाट

    उदाहरण
    . राजा ने प्रसन्न होकर भट्ट को अपना मंत्री बना लिया।

  • योद्धा, शूर, भट
  • शिक्षित ब्राह्मणों का एक संबोधन
  • शिक्षित व्यक्ति विद्वान् या दार्शनिक
  • स्वामी, प्रभु, नाटक आदि में राजाओं का आदरार्थक संबोधन
  • ब्राह्मणों की एक उपाधि जिसके धारण करनेवाले दक्षिण भारत, मालव आदि कई प्रांतों में पाये जाते हैं

भट्ट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर्वतीय ब्राह्मणों की एक जाति विशेष

भट्ट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाट (आदरवाची प्रयोग)

भट्ट के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुछ ब्राह्मणों की उपाधि
  • भाट जाति, भाट जाति के लोग
  • योद्धा

भट्ट के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक उपनाम, जे पूर्वमे मीमांसक होएबाक सूचक छल

Noun, Masculine

  • a surmame formerly held by pandits of MimansaShhastra.

भट्ट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ब्राह्मणों के लिये उपाधि या आदरसूचक सम्बोधन, भाट, योद्धा, सूरा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा