bhaTT meaning in braj
भट्ट के ब्रज अर्थ
- योद्धा , वीर , मल्ल
- वर्णशंकर जाति विशेष ; दे० 'पंडित' ; दाक्षिणात्य ब्राह्मणों की एक उपाधि
भट्ट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a bard
- scholarly Bra:hmāṉ
भट्ट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ब्राह्मणों की एक उपाधि जिसके धारण करने वाले दक्षिण भारत, मालव, आदि कई प्रांतों में पाए जाते हैं
उदाहरण
. भट्ट के धारक दक्षिण भारत, मालव आदि कई प्रांतों में पाये जाते हैं। -
महाराष्ट्रीय ब्राह्मण जिसकी भिक्षावृत्ति ही आजीविका होती है
उदाहरण
. माँ उस भट्ट को हमेशा भिक्षा देती है। -
वह जो चाटुकारिता करता हो
उदाहरण
. हमारे गाँव में भट्ट की कमी नहीं है। -
राजाओं आदि के यश और कीर्ति का वर्णन करने वाला व्यक्ति, भाट
उदाहरण
. राजा ने प्रसन्न होकर भट्ट को अपना मंत्री बना लिया। - योद्धा, शूर, भट
- शिक्षित ब्राह्मणों का एक संबोधन
- शिक्षित व्यक्ति विद्वान् या दार्शनिक
- स्वामी, प्रभु, नाटक आदि में राजाओं का आदरार्थक संबोधन
- ब्राह्मणों की एक उपाधि जिसके धारण करनेवाले दक्षिण भारत, मालव आदि कई प्रांतों में पाये जाते हैं
भट्ट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएभट्ट के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पर्वतीय ब्राह्मणों की एक जाति विशेष
भट्ट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भाट (आदरवाची प्रयोग)
भट्ट के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कुछ ब्राह्मणों की उपाधि
- भाट जाति, भाट जाति के लोग
- योद्धा
भट्ट के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक उपनाम, जे पूर्वमे मीमांसक होएबाक सूचक छल
Noun, Masculine
- a surmame formerly held by pandits of MimansaShhastra.
भट्ट के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ब्राह्मणों के लिये उपाधि या आदरसूचक सम्बोधन, भाट, योद्धा, सूरा।
भट्ट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा