भविष्य

भविष्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - भविष्यत्
  • देखिए - भविष्यत्

भविष्य के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अगाँ घटित भेनिहार, भावी, आगामी

संज्ञा

  • आगामी काल
  • भवितव्य भाग्य
  • अग्रिम सम्भावना

Adjective

  • ensueing, would be future.

Noun

  • future time / tense.
  • fate.
  • prospect, future scope.

भविष्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the future
  • destiny

Noun, Masculine

  • future, the time to come, the future tense in grammar

भविष्य के हिंदी अर्थ

भविषय

विशेषण

  • (काल) वर्तमान काल के उपरांत आने वाला, वह जो प्रस्तुत काल के समाप्त हो जाने पर आने वाला हो

    उदाहरण
    . भविष्य में क्या होगा कोई नहीं जानता।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • आने वाला समय; आने वाला काल; भावी काल
  • भविष्यत्

    उदाहरण
    . आज गुरुजी ने भविष्य काल के बारे में विस्तार से बताया।

  • आने वाला काल या समय

    उदाहरण
    . भविष्य में क्या होगा कोई नहीं जानता । . कल किसने देखा है ।

  • व्याकरण में वह काल जो वर्तमान समय से आगे की क्रियाओं या अवस्थाओं को बताता है
  • आनेवाला समय, वर्तमान के बाद आनेवाला काल, भावी काल, आने वाला ज़माना

भविष्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भविष्य के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

भविष्य के गढ़वाली अर्थ

भविश्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आने वाला समय, आगामी काल; वर्तमान के बाद का समय, शुभ काल

Noun, Masculine

  • the future time which comes after the present time, better time.

अन्य भारतीय भाषाओं में भविष्य के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मुस्तक़्बिल - مستقبل

पंजाबी अर्थ :

भविक्ख - ਭਵਿੱਖ

गुजराती अर्थ :

भविष्य - ભવિષ્ય

नसीब - નસીબ

कोंकणी अर्थ :

भविश्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा