भयानक

भयानक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भयानक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • dreadful, terrible, horrible, frightening, fearful, dangerous
  • hence भयानकता (nf)

भयानक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसे देखने से भय लगता हो, भीषण, भयंकर, डरावना

    उदाहरण
    . महिषासुर को मारने के लिए माँ काली ने भयानक रूप धारण किया।

  • ज़रूरत से ज़्यादा या बहुत ही अधिक

    उदाहरण
    . भयानक वर्षा से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाध
  • राहु
  • भय, डर
  • साहित्य में नौ रसों के अंतर्गत छठा रस

    विशेष
    . इसका स्थायी भाव भय है। इसमें भीषण दृश्यों (जैसे, पृथ्वी के हिलने या फटने, समुद्र में तुफान आने आदि) का वर्णन होता है। इसका वर्ण श्याम, अधिष्ठाता देवता यम, आलंबन भयकर दर्शन, उद्दीपन उसके घोर कर्म और अनुभाव कंप, स्वेद, रोमांच आदि माने गए हैं।

    उदाहरण
    . इस कविता में भयानक रस है।

भयानक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भयानक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

भयानक के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • डरावना, भय उत्पन्न करने वाला

भयानक के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • भय उत्पन्न करने वाला, भयावह

भयानक के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जिसे देखने से भय लगता हो डरावना, भयानक, भीषण, बिकराल, ख़ौफ़नाक

भयानक के मैथिली अर्थ

  • डरावना
  • dreadful, terrible.

भयानक के मालवी अर्थ

विशेषण

  • भयंकर, डरावना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा