bhelii meaning in angika
भेली के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गुड़ आदि की बट्टी या पिण्डी
भेली के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a lump of गुड़ भेली esp. of specified weight (as two and a half seers. five seers, etc)
भेली के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गुड़ या और किसी चीज की गोल बट्टी या पिंडी, जैसे, चार भेली गुड़
- गुड़, (क्व॰)
संज्ञा, पुल्लिंग
-
'भेला ३'
उदाहरण
. ता पाछे वह बहू दूसरे दिन तें थोरो थोरो माखन भेलो करते जाती ।
भेली के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गुड़ आदि की पिंडी
भेली के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- गुड़ का परिष्कृत गोला
भेली के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गुड़ की छोटी पारी, गुड़ का बड़ा सा टुकड़ा
भेली के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
गुड़ को बट्टी
उदाहरण
. कान्ह कुँवर को कनछेदत है हाथ सोहारी भेली गुरु
भेली के मगही अर्थ
संज्ञा
- गुड़ या किसी अन्य वस्तु का ढेला, गुड़ आँचने वाले को मजदूरी में दिया जाने वाला गुड़ का लोंदा
भेली के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- गुड़ की भेली, पिंड।
भेली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा