bhinDii meaning in hindi
भिंडी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार के पौधे की फली जिसकी तरकारी बनती है
विशेष
. यह फली चार अंगुल से लेकर बालिश्त भर तक लंबी होती है। इसके पौधे चैत से जेठ तक बोए जाते हैं और जब 6-7 अंगुल के हो जाते हैं तब दूसरे स्थान में रोपे जाते हैं। इसकी फ़सल को खाद और निराई की आवश्यकता होती है। इसकी रेशों से रस्से आदि बनाए जाते हैं और काग़ज़ भी बनाया जा सकता है। वैद्यक में इसे उष्ण, ग्राही और रुचिकारक माना है। इसे कहीं-कहीं रामतरोई भी कहते हैं।उदाहरण
. किसान खेत में भिंडी की सिंचाई कर रहा है।
भिंडी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभिंडी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- (the vegetable called) lady's finger
भिंडी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक पौधे की कली जिसकी सब्जी बनती है
भिंडी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक पौधा और उसकी फली जो तरकारी के काम आती है
भिंडी के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक क्षुप और उसकी फली जो तरकारी के काम आती है, रामतुरई, सब्ज़ी की फली, ये फलियाँ लम्बी तथा पतली होती हैं
भिंडी के गढ़वाली अर्थ
भिण्डि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भिन्डी, एक प्रकार की सब्ज़ी
Noun, Feminine
- lady-finger, a type of vegetable. Abelmoschus esculen-tus.
भिंडी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का पौधा और उसकी फली जिसकी तरकारी बनती है
भिंडी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- एक फली जिसकी तरकारी बनती है, रामतरोई
भिंडी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा