भोगबंधक

भोगबंधक के अर्थ :

भोगबंधक के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बंधक या रेहन रखने का वह प्रकार जिसमें उधार लिए हुए रुपए का ब्याज नहीं दिया जाता और उस ब्याज के बदले में रूपया उधार देने वाले को रेहन रखी हुई भूमि या मकान आदि भोग करने अथवा किराए आदि पर चलाने का अधिकार प्राप्त होता है, दृष्टबंधक का उलटा

भोगबंधक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक प्रकार का रेहन , इसमें सूद न लेकर सम्पत्ति की आय लो जाती है

भोगबंधक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'भुगतबंधा'

भोगबंधक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सधौआ-पटीआ बन्धक जाहिमे बन्धकित धनक आयसँ सूदि आ मूर क्रमशः चुकैत जाइत अछि आ फलतः एक निश्चित अवधिमे बन्धक्ति वस्तु स्वतः मुक्त भए स्वामीकें पलट अबैत अछि

Noun

  • usufructuary mortgage.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा