bho.npaa meaning in english
भोंपा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a siren
- horn
भोंपा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कल-कारखानों आदि के कर्मचारियों को सचेत करने के लिए बहुत ज़ोर से बजाई जानेवाली एक प्रकार की सीटी
उदाहरण
. कारखाने का भोंपा ठीक नौ बजे बजता है । - फूँककर बजाया जानेवाला एक प्रकार का बाजा
- वह यंत्र जिसके द्वारा ध्वनि विस्तारित होकर दूर तक सुनाई देती है
- फूँककर बजाया जाने वाला बाजा; भोंपू
भोंपा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तुरही की तरह का मूँह से फूँककर बजाने का बाजा
भोंपा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- भोंपू
भोंपा के कन्नौजी अर्थ
भोंपू
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक तरह की तुरही. 2. इंजन में लगा हुआ वह साधन जिसके द्वारा तेज आवाज की जाती है. 3. ऐसी आवाज, सीटी
भोंपा के मगही अर्थ
भोंपी, भोंपू
संज्ञा
- टीन आदि का बना आवाज का विस्तार करने का औजार चोंगा; कल का कारखाने में समय या पाली की सूचना देने वाली देर तक बजने वाली सीटी; धुआँ निकलने की चिमनी; कार आदि में लगा रबर का बाजा
भोंपा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा