भ्रान्त

भ्रान्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भ्रान्त के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • देखिए : 'भ्रमित'
  • उन्मत्त, विकल
  • घुमाया-फिराया हुआ

भ्रान्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • misled, mistaken
  • aberrated, strayed (as -व्यक्ति)
  • wrong, incorrect (as -धारणा)

भ्रान्त के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तलवार के ३ हाथों में से एक, तलवार को गोलाकार घुमाना जिसके द्वारा दूसरे के चलाए हुए शस्त्र को व्यर्थ किया जाता है

    उदाहरण
    . तलवारबाज़ भ्रांत में निपुण है।

  • राजधतूरा

    उदाहरण
    . यहाँ बहुत भ्रांत हैं।

  • वह हाथी जो मतवाला हो , मस्त हाथी

    उदाहरण
    . एक भ्रांत इधर ही आ रहा है।

  • घूमना-फिरना, भ्रमण
  • भूल, त्रुटि
  • तलवार के बत्तीस हाथों में से एक

    उदाहरण
    . तलवारबाज भ्रांत में निपुण है।

  • एक प्रकार का धतूरा

विशेषण

  • जिसे भ्रांति या भ्रम हुआ हो, धोखे में आया हुआ, भूला हुआ

    उदाहरण
    . भ्रांत मनुष्य को निर्णय लेने में कठिनाई होती है।

  • व्याकुल, घबराया हुआ, हक्का-बक्का, विमूढ़

    उदाहरण
    . उस भ्रांत व्यक्ति ने अपनी आँखों के सामने अपना घर उजड़ते देखा था।

  • उन्मत्त

    उदाहरण
    . भ्रांत हाथी को पकड़ने की कोशिश जारी है।

  • घुमाया हुआ, चक्कर खाता हुआ
  • त्रुटियुक्त
  • भ्रम में पड़ा हुआ या जिसे भ्रम हुआ हो
  • जिसके मस्तिष्क में विकार आ गया हो
  • जो आपे में न हो
  • घुमाया या चक्कर में लाया हुआ
  • धोखे में पड़ा हुआ; जिसे भ्रांति हुई हो

भ्रान्त के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • भोतिआएल, भ्रममे पड़ल

Adjective

  • gone astray fallen in wrong notion.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा