bhramii meaning in hindi
भ्रमी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- घूमना फिरना, भ्रमण
- चक्कर लगाना, फेरी देना
- सेना की वह रचना जिसमें सैनिक मडल बाँधकर खड़े होते है, सेना का व्यूह
- तेज बहते हुए पानी में का भौंर, नांद, पानी का तेज़ भँवर
- कुम्हार का चाक
- मूर्छा
- बवंडर
- खराद की मशीन
- भ्रम, त्रुटि, भूल
विशेषण
- जिसे भ्रम हुआ हो
-
चकित, भौचक
उदाहरण
. किधौ विदविद्या प्रभाई भ्रमी सी । - चक्कर खाता या घूमता हुआ
भ्रमी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएभ्रमी के ब्रज अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- 'भ्रमण' ; सैनिक मंडलाकार व्यूह ; जल की तेज बहने वाली धार का भवर ; कुम्हार का चाक
- दे० 'भ्रमित' ; दे० 'भौचक'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा