bhuj meaning in hindi
भुज के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बाहु , बाँह
- हाथ
- हाथी का सूँड़
- शाखा , डाली
- प्रांत , किनारा , मेड़
- लपेट , फेंटा
- ज्यामिति या रेखागणित के अनुसार किसी क्षेत्र का किनारा वा किनारे की रेखा
- त्रिभुज का आधार ९
- छाया का मूल वा आधार
- समकोणों का पूरक कोण
- दो की संख्या का बाधक शब्दसंकेत , १२ ज्योतिषशास्त्र के अनुसार तीन राशियों के अंतर्गत ग्रहो की स्थिति वा खगोल का वह अश जो तीन राशि से कम हो
भुज के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभुज के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएभुज के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएभुज के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पेठा, पेठे की मिठाई को भुजे मिठ कहा जाता है; खूब मोटे और भारी-भरकम आदमी को भी 'भुज जस' कहते हैं
भुज के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बाहु, बाँह, भुजा, भुजबन्द, बाजूबंद
भुज के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
भुजा , बाहु
उदाहरण
. उरग इद्र अमान सुभग भुज पानि पदुम आयुध - किनारे की रेखा
भुज के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बाँहि, भुजा
Noun
- arm
भुज के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भुजा, हाथ।
संज्ञा, पुल्लिंग
- भुजा का आभूषण
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा