भुनगा

भुनगा के अर्थ :

भुनगा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मच्छड़ की तरह का एक छोटा उड़नेवाला कीड़ा

भुनगा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक छोटा उड़नेवाला कोड़ा जो प्रायः फूलों और फलों में रहता है और शिशिर ऋतु में प्रायः उड़ता रहता है
  • कोई उड़नेवाला छोटा कीड़ा, पतिंगा
  • बहुत ही तुच्छ या निबल मनुष्य

    उदाहरण
    . बड़ा जरार आदमी है । एक भुनगे के लिये इतने सवारों को लाना पड़ा ।

भुनगा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भुनगा के ब्रज अर्थ

भुनुगा

पुल्लिंग

  • छोटा उड़ने वाला कीड़ा; अति तुच्छ या नगण्य मनुष्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा