bhuraa.ii meaning in hindi

भुराई

भुराई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

भुराई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भालापन, सीधापन

    उदाहरण
    . मोचन लागी भुराई की बातन सौतिनी सीच भुरावन लागी । . राई नौंन वारति भुराई देखि आँगनि मैं दुरै न दुराई पै भुराई सो भरति है । . लखहु ताड़ुकहि लछिअन भाई । भुजनि भयंकर भेष भुराई ।

  • भोलापन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूरापन, भूरा होने का भाव

    उदाहरण
    . मैं अपनी सब गाय चरँहौं । प्रात होत बल के सँग जैहौं तेरे कहे न भुरँहौं ।

  • दे॰ 'भुरवना'

    उदाहरण
    . तुम भुरए ही नंद कहत है तुमसी ढोटा । दधि ओदन के काज देह धरि आए छोटा ।

भुराई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • भोलापन , सीधापन , सिधाई

    उदाहरण
    . मोचन लागी भुराई की बातनि सौतिनि सोच भुरावन लागी ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा