भुरभुरा

भुरभुरा के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

भुरभुरा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके कण थोड़ा आघात लगने पर भी बालू के समान अलग अलग हो जायँ, बलुआ, जैसे,—यह लकड़ी बिलकुल भुरभुरी हो गई है
  • हलके दबाव से जिसके कण अलग-अलग हो जाएँ
  • जरा सा आघात लगने पर चूर-चूर हो जानेवाला, चूर्णरूप

    उदाहरण
    . यहाँ की मिट्टी भुरभुरी है ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्तरी भारत में होनेवाली एक प्रकार की बरसाती घास जिसे गौएँ, बैल और घोड़े बहुत पसंद करते हैं, इसका मेल देने से कड़े चारे नरम हो जाते हैं, पलंजी, झूसा, गलगला

भुरभुरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective, Imitative

  • crisp, friable
  • dry and powdery

भुरभुरा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • भरभरा, कुड़कीला

भुरभुरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • गुबरैले की तरह के कीड़े जो गंदी जगह की मिट्टी चालते हैं

भुरभुरा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • चूर्णरूप, जो झट टूटकर चूर्ण हो जाय

भुरभुरा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जो खाने में कड़ा न हो

भुरभुरा के मगही अर्थ

विशेषण

  • रवादार, रवावाला, हल के आघात से छोटे कणों में बिखर जाने वाला

भुरभुरा के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • ढील (माटि)

Adjective

  • crumbly (soil).

अन्य भारतीय भाषाओं में भुरभुरा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

भुरभुरा - ਭੁਰਭੁਰਾ

गुजराती अर्थ :

भभरुं - ભભરું

उर्दू अर्थ :

ख़स्ता - خستہ

कोंकणी अर्थ :

भुसभुशीन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा