bhuugol meaning in braj
भूगोल के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पृथ्वीमंडल
उदाहरण
. भूषन भनत भुवगोल को कहर तहाँ हहरत तगा जिमि गज्ज कहियत है । - पृथ्वी के भीतरी और उसके प्राकृतिक विभागों का बोध
भूगोल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- geography
- also भूगोल विज्ञान
भूगोल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पृथ्वी
-
वह शास्त्र जिसमें पृथ्वी तल के ऊपरी स्वरूप, प्राकृतिक विभागों जंगलों जैसे कि नदियों, पहाड़ों आदि कृत्रिम या मानवी राजनीतिक विभागों (देश, नगर, गाँव आदि) वातावरणिक विभागों (उष्ण कटिबंध, शीत कटिबंध), उद्योग-धंधों, ऋतुओं, निवासियों तथा इसी प्रकार की और बातों का विचार होता है
विशेष
. विद्वानों ने भूगोल के तीन मुख्य विभाग किए हैं। पहले विभाग में पृथ्वी का सौर जगत के अन्यान्य ग्रहों और उपग्रहों आदि से संबंध बतलाया जाता और उन सबके साथ उसके सापेक्षिक संबंध का वर्णन होता है। इस विभाग का बहुत कुछ संबंध गणित ज्योतिष से भी है। दूसरे विभाग में पृथ्वी के भौतिक रूप का वर्णन होता है और उससे यह जाना जाता है कि नदी, पहाड़, देश नगर आदि किसी कहते हैं और अमुक देश, नगर, नदी य़ा पहाड़ आदि कहाँ हैं। साधारणतः भूगोल से उसके इसी विभाग का अर्थ लिया जाता है। भूगोल का तीसरा विभाग राजनीतिक होता है और उसमें इस बात का विवेचन होता है कि राजनीति, शासन, भाषा, जाति और सभ्यता आदि के विचार से पृथ्वी के कौन विभाग हैं और उन विभागों का विस्तार और सीमा आदि क्या है। - वह ग्रंथ जिसमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरूप और प्राकृतिक विभागों आदि का वर्णन होता है
भूगोल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएभूगोल के मैथिली अर्थ
भू-गोल
संज्ञा, पुल्लिंग
- पृथ्वीमंडल
- वह शास्त्र जिसमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरूप और प्राकृतिक विभागों का विवेचन या वर्णन होता है
Noun, Masculine
- globe
- geography
भूगोल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा