भूखा

भूखा के अर्थ :

भूखा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • hungry
  • esurient
  • craving

भूखा के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; विशेषण

  • जिसे भोजन की प्रबल इच्छा हो, जिसे भूख लगी हो, क्षुधित
  • (लाक्षणिक) जिसे किसी बात की इच्छा या चाह हो, किसी चीज़ की चाह रखने वाला, इच्छुक

    उदाहरण
    . दानि जो चारि पदारथ को त्रिपुरारि तिहुँ पुर में सिर टीको। भोरो भलो भले भाय को भूखों भलोई कियो सुमिरे तुलसी को। . हम तो प्रेम के भूखे हैं।

  • जो कुछ (अन्न आदि) खाया पिया न हो, जिसे भूख लगी हो, जिसको भोजन न मिला हो

    उदाहरण
    . हमें भूखे को भोजन देना चाहिए।

  • जिसके पास खाने तक को न हो, दरिद्र
  • रिक्त, अभावपूर्ण

    उदाहरण
    . क्या तुम अपने अकेलेपन में अपने को कभी कभी भूखा नहीं पाते।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह जिसे भूख लगी हो

    उदाहरण
    . कैसे सहब खिनहि खिन भूखा।

भूखा से संबंधित मुहावरे

भूखा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • जिसको भोजन की प्रबल इच्छा हो, क्षुधित

भूखा के कन्नौजी अर्थ

  • भूखा

भूखा के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेमल, कपास आदि की कोमल रूई, असली खाल का रोंयेदार वस्त्र, समूर

भूखा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनावृष्टि
  • एक खासी, लड़कों का एकरोग, भुखंडी

भूखा के ब्रज अर्थ

  • क्षुधित , बुभुक्षित , भूख का सताया हुआ; इच्छुक , चाहने वाले; दरिद्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा