भूतिनी

भूतिनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

भूतिनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूत योनि में प्राप्त स्त्री, भूत की स्त्री, भूतनी, किसी मृत स्त्री की आत्मा का वह कल्पित रूप जो मुक्ति या मोक्ष के अभाव में उसे प्राप्त होता है
  • शकिनी, डाकिनी, चुड़ैल इत्यादि
  • (लाक्षणिक) कर्कश स्वभाव वाली स्त्री, भयानक स्त्री

भूतिनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a female ghost/evil spirit

भूतिनी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • प्रेतिनी , भूत योनि की स्त्री

    उदाहरण
    . जब जाके तन माहिं भूख भूतिनि है ब्यापति ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा