बिभावरी

बिभावरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बिभावरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रात्रि, विभावरी

    उदाहरण
    . दिन ही मैं तिन सम कानि के कपाट तोरि, धूँधरि अबीर की कों मानत बिभावरी ।

बिभावरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see विभावरी

बिभावरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • रात्रि , रात , रजनी , वह रात्रि जिसमें तारागण दीख पड़ें

    उदाहरण
    . ज्यों ज्यों बढ़ति विभावरी, त्यो त्यों बढ़त अनंत ।

  • हन्दी ; दूती , कुटनी; मुखर स्त्री , वृक्ष विशेष ; महाराज प्रचेतस के नगरों का नाम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा