bigaa.Dnaa meaning in hindi
बिगाड़ना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- किसी वस्तु के स्वाभाविक गुण या रूप को नष्ट कर देना, किसी पदार्थ में ऐसा विकार उत्पन्न करना जिससे उसकी उपयोगिता नष्ट हो जाय, जैसे, कल बिगाड़ना, रसोई बिगाड़ना
- किसी पदार्थ को बनाते समय या कोई काम करते समय उसमें कोई ऐसा विकार उत्पन्न कर देना जिससे वह ठीक या पूरा न उतरे, जैसे,— इतना सब कुछ करके भी अंत में तुमने जरा से के लिये बात बिगाड़ दी
- दुरवस्था को प्राप्त कराना, बुरी दशा में लाना, जैसे,—दुर्व्यसन ही युवकों को बिगाड़ते हैं
- नीति- पथ से भ्रष्ट करना, कुमार्ग में लगाना, जैसे,—महाजनों ने रुपए देकर उनके लड़के को बिगाड़ दिया
- स्त्री का सतीत्व नष्ट करना, पतिव्रत्य भंग करना
- स्वभाव खराब करना, बुरी आदत लगाना
- बहकाना
- व्यर्थ व्यय करना, जैसे,—तुम तो यों ही अनावश्यक कामों में रुपए बिगाड़ा करते हो
बिगाड़ना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबिगाड़ना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअन्य भारतीय भाषाओं में बिगाड़ना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
विगाड़ना - ਵਿਗਾੜਨਾ
गुजराती अर्थ :
बगाडवुं - બગાડવું
उर्दू अर्थ :
बिगाड़ना - بگاڑنا
कोंकणी अर्थ :
बिगडप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा