biga.Dnaa meaning in hindi
बिगड़ना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- किसी पदार्थ के गूण या रूप आदि में ऐसा विकार होना जिससे उसकी उपयोगिता घट जाय या नष्ट हो जाय, असली रूप या गुण का नष्ट हो जाना, खराब हो जाना, जैसे, मशीन बिगड़ना, अचार बिगड़ना, दूध बिगड़ना, काम बिगड़ना
- किसी पदार्थ के बनते या गढ़े जाते समय उसमें कोई ऐसा विकार उत्पन्न होना जिससे वह ठीक या पूरा न उतरे, जैसे,— (क) यह तस्वीर अब तक तो ठीक बन रही थी पर अब बिगड़ चली है, (ख) देखते हैं कि तुम्हारे कारण ही यह बनती हुई बात बिगड़ रही है
- दुरवस्था को प्राप्त होना, खराब दशा में आना, अच्छा न रह जाना, जैसे,—(क) किसी जमाने में इनकी हालत बहुत अच्छी थी, पर आजकल ये बिगड़ गए हैं, (ख) बिगड़े घर की बात जाने दो
- नीतिपथ से भ्रष्ट होना, बदचलन होना, चाल चलन का खराब होना, जैसे,—आजकल उनका लड़का बिगड़ रहा है, पर वे कुछ ध्यान ही नहीं देते
- क्रुद्ध होना, गुस्से में आकर डाँट डपट करना, जैसे,—वे अपने नौकरों पर बहुत बिगड़ते हैं
- विरोधी होना, विद्रोह करना, जैसे,—सारी प्रजा बिगड़ खड़ी हुई
- (पशुओं आदि का) अपने स्वामी या रक्षक की आज्ञा या अधिकार से बाहर हो जाना, जैसे, घोड़ा बिगड़ना, हाथी बिगड़ना
- परस्पर विरोध या वैननस्य होना, लड़ाई झगड़ा होना, खटकना, जैसे,—आजकल उन दोनों में बिगड़ी हैं
- व्यर्थ होना, बैफायदा खर्च होना, जैसे,—आज बैठे बैठाए ५, बिगड़ गए, संयो॰ क्रि॰—जाना
बिगड़ना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा