बिगोना

बिगोना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बिगोना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • नष्ट करना, विनाश करना, बिगाड़ना

    उदाहरण
    . जिन्ह एहि बारि न मानस धोए । ते पापी कलिकाल बिगोए । . सूर सनेह करै जो तुम सों सो पुनि आप बिगोऊ । . तुम जब पाए तबहीं चढ़ाए ल्याए राम न्याव नेक कीजे बीर यों बिगोइयत हैं ।

  • छिपाना, दुराना

    उदाहरण
    . द्वैत बचन को स्मरण जु होवै । ह्वै साक्षात तू ताहि बिगोवै ।

  • तंग करना, दिक करना
  • भ्रम में डालना, बहकाना

    उदाहरण
    . ताहि बिगोय सिवा सरजा, भनि भूषन औनि छपा यों पछारयो । . प्रथम मोह मोहिं बहुत बिगोवा । राम बिमुख सुख कबहु न सोवा ।

  • व्यतीत करना, बिताना

    उदाहरण
    . बहु राछसा सहित तरु के तर तुमरे बिरह निज जमन बिगो- वति ।

बिगोना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • नष्ट करना व्यग्र करना, छिपाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा