बीभत्स

बीभत्स के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बीभत्स के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसे देखकर घृणा हो, जो घृणा करने के योग्य हो, घृणित

    उदाहरण
    . भ्रूण-हत्या एक बीभत्स अपराध है।

  • क्रूर
  • जो पाप करता हो या पाप करने वाला, पापी

    उदाहरण
    . धार्मिक ग्रंथों में वर्णित है कि जब-जब पृथ्वी पर पाप बढ़ता है, तब-तब प्रभु अवतार लेकर बीभत्स व्यक्तियों का संहार कर देते हैं।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • काव्य के नौ रसों के अंतर्गत सातवाँ रस
  • अर्जुन का नाम
  • घृणोत्पादक वस्तु

बीभत्स के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • abhorrent, disgusting, loathsome

बीभत्स के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • घृणित, वीभत्स, क्रूर, पापी
  • नौ रसों में से सातवाँ रस

    उदाहरण
    . लखि दीन करुना वत्स है खल कतल में बीभत्स है।

बीभत्स के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • घृणित, घिनाओन
  • अश्लील
  • पैशाचिक दारुण

Adjective

  • hideous, abhorrent
  • obscene.
  • horrible.

बीभत्स के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा