बीघा

बीघा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बीघा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a measure of land five-eighth of an acre

बीघा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेत नापने का एक वर्ग-मान जो बीस बिस्वे का होता है, ज़मीन नापने की इकाई, बीस बिस्वे का रकबा

    विशेष
    . एक जरीब लंबी और एक जरीब चौड़ी भूमि क्षेत्रफल में एक बीघा होती है। भिन्न-भिन्न प्रांतों में भिन्न-भिन्न मान की जरीब का प्रचार है। अतः प्रांतिक बीघे का मान जिसे देही या देहाती बीघा कहते हैं, सब जगह समान नहीं है। पक्का बीघा जिसे सरकारी बीघा भी कहते हैं, 3025 वर्गगज का होता है जो एक एकड़ का पाँचवाँ भाग होता है, अब सब जगह प्रायः इसी बीघे का प्रयोग होता है।

    उदाहरण
    . अब भए सौतिन के हाथ के रे घर बीघा सौ कीन्ह।

बीघा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेत नापने का वह वर्गमान जो बीस बीस्वें का होता है

बीघा के कन्नौजी अर्थ

बिगहा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जरीब लम्बी और एक जरीब चौड़ी जमीन

बीघा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक बीघा पैमाना
  • शेर, बाघ

बीघा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बीस बिस्से की एक माप, यह माप खेत की नाप-जोख में चलता है

बीघा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'बिगहा'

बीघा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूमि का एक मान

Noun, Masculine

  • a unit of land measurement. See T.VIII.

बीघा के मालवी अर्थ

  • बीस बिस्वे खेत का नाप, भूमि का एक नाप।

बीघा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा