बीजा

बीजा के अर्थ :

बीजा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फल के अन्दर निकलने वाले दाने जो अंकुरित होकर उसी फल का पौधा उगा सके

बीजा के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; विशेषण

  • दूसरा, अन्य

    उदाहरण
    . ए मन के गुण गुंथत जे पहिचानता जानकी और न बीजो ।

  • दूसरा; दूजा
  • दूसरा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे॰ 'बीज'
  • बीजक, असना का वृक्ष, बिजैसार वृक्ष जिसकी लकड़ी मजबूत होती है, —शुक्ल अभि॰ ग्रं॰ (विविध), पृ॰
  • एक पेड़

    उदाहरण
    . छत्तीसगढ़ में बीजे की अधिकता है ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिजली

बीजा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • दूसरा

बीजा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'बीज'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा