बीजू

बीजू के अर्थ :

बीजू के अवधी अर्थ

विशेषण

  • बीज से उत्पन्न (कलम न किया हुआ, आम आदि)

बीजू के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • produced from seed or stone (as opposed to grafted tree
  • e.g. बीजूआम)

बीजू के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'चाबी'

    उदाहरण
    . जिस विषम कोठड़ी जंदे मारे । बिनु बीजी क्यों खूलाहिं ताले ।


हिंदी ; विशेषण

  • बीज से उत्पन्न, जो बीज बोने से उत्पन्न हुआ हो, कलमी का भिन्न, जैसे, बीजू आम

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'बिज्जु'

बीजू के गढ़वाली अर्थ

बीजू'

विशेषण

  • बीज से उत्पन्न, जो कलमी न हो

विशेषण

  • जगा हुआ

Adjective

  • one which grows from seed and not from cutting of stem.

Adjective

  • wakeful.

बीजू के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'बिज्जू'

बीजू के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बीजर्स जनगल सरही (गाछ); विप.कलमी

Adjective

  • (tree) grown from seed (not by grafting).

बीजू के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिज्जू, बिल्ली के आकार का एक जानवर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा