biin meaning in kumaoni
बीन के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हत्था, मुट्ठा; 'दातुलक बीन'-दराँती का बीन इसे भीन भी कहते हैं 'म्यकन' भी प्रयुक्त
बीन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a (snake-charmer's) flute
- a classical Indian stringed instrument generally called वीणा
बीन के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रसिद्ध बाजा जो सितार की तरह का पर उससे बड़ा होता हे
विशेष
. इसमें दोनों ओर बहुत बड़े तूँबे होते हैं जो बीच के एक लबे डाँड़ से मिले होते हैं । इसमें एक सिरे से दूसरे सिरे तक साधारणतः ५ या ७ तार लगे होते हैं जिनमें प्रत्येक में आवश्यकतानुसार भिन्न भन्न प्रकार के स्वर निकाले जाते है । यह बाज बहुत उच्च कोटि का माना जाता है ओर प्रायः बहुत बड़े बड़े गवैयों के काम का होता है । दे॰ 'वीणा' ।उदाहरण
. सँपेरे के बीन बजाते ही साँप अपना सिर हिलाने लगा । - संपेरों के बजाने की तूमड़ी
- सितार की तरह का पर उससे बड़ा एक प्रकार का प्रसिद्ध बाजा, वीणा
क्रिया-विशेषण
- एक प्रत्यय जो शब्दों के अंत में जुड़कर निम्न अर्थ देता है- देखने वाला, जैसे- तमाश
- दिखाने वाला, जैसे- दूरबीन
बीन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबीन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वीणा, सपेरियों का वीन बाजा, विहिन होने का भाव
अव्यय
- अभाव के बिना
बीन के अवधी अर्थ
संज्ञा
- एक बाजा जो मुँह से बजाया जाता है
बीन के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का वाद्ययंत्र जिसे प्रायः सपेरे बजाते हैं
बीन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सपेरों का तूमड़ी से बनाया जाने वाला बाजा जिसके एक ओर फूंकने के लिए और दूसरी और स्वर संधान के लिए छिद्रदार नली लगी रहती है
बीन के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
दे० 'बीना'
उदाहरण
. दियो तजि बीन को बानो ।
सकर्मक क्रिया
-
चुनना , छाँट कर अलग करना
उदाहरण
. जात मुसकात फूल बीनत गुलाब के । - बुनना
बीन के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- वीणा; फूंक कर बजाने का बाजा, बाँसुरी; मुंह से फूंक कर बजाने की तूंती, खोज; चुनने की क्रिया, दे. 'बीछा'
बीन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक बाजा
- [वेणु] बँसुरी
Noun
- a stringed musical instrument.
- flute.
बीन के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- सपेरों के बजाने की बीन बाजा,पुंगी, क्रि. बीनना।
बीन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा