biir-bahuuTii meaning in english
बीर-बहूटी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- coecus, lady fly, a red velvety insect
बीर-बहूटी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक छोटा रेंगनेवाला कीड़ा
विशेष
. यह किलनी जाति का होता है ओर प्रायः बरसात आरभ होने के समय जमीन पर इधर उधर रेंगता हुआ दिखाई पड़ता है । इनका रंग गहरा लाल होता है और मखमल की तरह इसपर छोटे छोटे कोमल रोयें होते हैं । इसे 'इंद्रवधू' भी कहते हैं ।उदाहरण
. कोकिल बैन पाँति बग छूटी । धन निसरी जनु बीरबहूटी । . बीर- बहूटी बिराजहि दादुर धुनि चहुँओर । मधुर गरज धन बरखहिं सुनि सुनि बोलत मोर । . बीर-बहूटी गहरे लाल रंग की होती है ।
बीर-बहूटी के ब्रज अर्थ
बीरबहूटी
स्त्रीलिंग
-
बीर की पत्नी
उदाहरण
. चलत पंथ नितः नित सो खू टी, रानी जिसके बीरबहूटी ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा