बीस

बीस के अर्थ :

बीस के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • दस-दस की दो इकाईयों के योग की संख्या

बीस के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • twenty
  • superior, excelling

बीस के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जो संख्या में दस का दूना और उन्नीस से एक अधिक हो, संख्या '20' का सूचक

    उदाहरण
    . सीता अब बीस साल की हो गई है।

  • श्रेष्ठ, बड़ा
  • जो अधिक अच्छा हो, उत्तम, अच्छा

    उदाहरण
    . नाथ अचान उचकि के चढ़े तासु के सीस। ताकी जनु महिमा करी, बीस राजते बीस।

  • किसी की तुलना में अच्छा या बढ़कर

    उदाहरण
    . कुश्ती में यह लड़का औरों से बीस पड़ता है।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बीस की संख्या, बीस की संख्या का द्योतक चिह्न, बीस का अंक जो इस प्रकार लिखा जाता है—20
  • दस और दस के योग से प्राप्त संख्या

    उदाहरण
    . उन्नीस और एक बीस होता है।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का वृक्ष जो गोरखपुर और बर्मा के जंगलों तथा कोंकण देश में पाया जाता है इसकी लकड़ी बहुत अच्छी होती है और प्रायः बंदूक के कुंदे बनाने के काम में आती है

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज़हर, विष

बीस से संबंधित मुहावरे

  • बीस बिसे

    अत्यधिक ; भलीभाँति , पूर्णतः

  • बीस बिस्वे

    अधिक संभवतः , जैसे,—बीसा बिस्वे हम सबेरे ही पहुँच जायँगे

बीस के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • दस की दूनी संख्या

बीस के अवधी अर्थ

विशेषण

  • संख्या '20' का सूचक

बीस के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • उन्नीस और एक, बीस. 2. बढ़कर श्रेष्ठ. बीस की संख्या, 20

बीस के गढ़वाली अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • दस का दुगना, इस संख्या का सूचक अंक

Adjective, Masculine

  • twenty, 20

बीस के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • श्रेष्ठ
  • बीस की गिनती

बीस के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दस और दस

    उदाहरण
    . एक साधु मन बीस बिस्वा राखि लेत है।

  • विष

बीस के मैथिली अर्थ

संख्यात्मक

  • दस का दुगना

Numeral

  • 20, twenty

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा