biivar meaning in hindi

बीवर

बीवर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • वीरवर, श्रेष्ठ योद्धा, वीरों में श्रेष्ठ

    उदाहरण
    . रयणागिर राठोड़ बल काढयो तै बीवरो।


अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का जंतु जो उत्तरी अमेरिका और एशिया के उत्तरी किनारे पर होता है

    विशेष
    . यह पानी के किनारे झुंड बाँधकर रहता है। इसके मुँह में बड़े-बड़े मज़बूत और कँटीले दाँत होते हैं ओर ऊपर नीचे चार-चार डाढ़ें होती हैं जो ऊपर की ओर चिपटी ओर कठोर होती हैं। इसके प्रत्येक पाँव में पाँच-पाँच उँगलियाँ होती हैं। पिछले पैरों की उँगलियाँ जुड़ी रहती हैं ओर दूसरी उँगली का नाख़ून भी दोहरा रहता है। इसकी पूँछ भारी, नीचे ऊपर से चपटी ओर छिलकों से ढँकी होती है। इसकी नाक और कान की बनावट ऐसी होती है कि पानी में गोता लगाने से आप से आप उनके छेद बंद हो जाते हैं। इसका चमड़ा, जो समूर कहलाता है, कोमल होता है ओर बड़े दामों को बिकता है। इसका मांस स्वादिष्ट होता है पर लोग इसका शिकार विशेषतः चमड़े के लिए ही करते हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा