बिजुरी

बिजुरी के अर्थ :

बिजुरी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बिजली

बिजुरी के हिंदी अर्थ

बिजरी

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'बिजली'

    उदाहरण
    . प्रिया अति गति लई, बिजरी सी कोंधि गई ।

  • बिजली

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अलसी या तीसी का पौधा, (बुंदेल॰)

बिजुरी के कन्नौजी अर्थ

बिजुली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रासायनिक क्रिया या चुम्बकीय शक्ति से उत्पन्न शक्ति विशेष, विद्युत 2. बादलों के रगड़ से उत्पन्न प्रकाश, तड़ित 3. आम की गुठली के भीतर का गूदा

बिजुरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिजली, विद्युत, बादल की चमक

बिजुरी के ब्रज अर्थ

बिजुरि, बिजुली

स्त्रीलिंग

  • बिजली , विद्युत

    उदाहरण
    . लसित मनो विजुरी किए, सारद-ससि परिवेषु ।

बिजुरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (बिजली) बादलों के टकराने से उत्पन्न चमक, चपला; बादलों के टक्कर से उत्पन्न वज्र, ठनका; वैज्ञानिक रीति से उत्पन्न एक शक्ति जिससे गर्मी और प्रकाश उत्पन्न होते हैं

बिजुरी के मैथिली अर्थ

बिजुली

  • दे. बिजली

बिजरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा