biknaa meaning in angika
बिकना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- किसी पदार्थ का मूल्य लेकर दिया जाना
क्रिया
- बेचना
बिकना के अँग्रेज़ी अर्थ
Intransitive verb
- to be sold
बिकना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
किसी पदार्थ का द्रव्य लेकर दिया जाना, मूल्य लेकर दिया जाना, बेचा जाना, बिक्री होना
विशेष
. कभी-कभी इस अर्थ में और विशेषतः मोहित होने के अर्थ में केवल 'बिकना' शब्द का भी प्रयोग होता है। जैसे—ठानहैं ऐसी नहीं करिके कर तोष चितै जेहिं कान्ह बिकानु है।—कवि तोषउदाहरण
. आज उसका सारा माल शाम से पहले ही बिक गया। -
धन आदि लेकर किसी के पक्ष में निर्णय या कार्यवाही आदि करना
उदाहरण
. पंच परमेश्वर होते हैं, लेकिन इस मामले में तो बिक ही गए। -
किसी का पूर्ण अनुगामी, अनुचर या दास होना
उदाहरण
. तुम तो उसके पास खुद ही बिक गए हो।
बिकना से संबंधित मुहावरे
बिकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा