बिलग

बिलग के अर्थ :

बिलग के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • फूटल, हटल

Adjective

  • detached,separate.

बिलग के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • separate, isolated, aloof
  • bad, ill

बिलग के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • अलग, पृथक्, जुदा

    उदाहरण
    . बिलग बिलग ह्वै चरहु सब निज निज सहित समाज ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पार्थक्य, अलग होने का भाव
  • द्वेष या और कोई बुरा भाव, रंज

    उदाहरण
    . इनको बिलगु न मानिए कहि केशव पल आधु । पानी पावक पवन प्रभु त्यों असाधु त्यों साधु । . देवि करौं कछु बिनय़ सो बिलगु न मानब ।

बिलग के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • पृथक अलग

बिलग के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • पृथक

बिलग के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • अलग, जुदा

बिलग के ब्रज अर्थ

बिलगु

पुल्लिंग

  • अंतर , भेद , फर्क

    उदाहरण
    . बात चले बात की न मानिबो बिलग बलि ।

बिलग के मगही अर्थ

विशेषण

  • अलग, परे; दे. 'अलगंठ'

बिलग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा