बिलैया

बिलैया के अर्थ :

बिलैया के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिल्ली
  • लकड़ी या काठ की सिटकिनी
  • मिटकिनी , अगंला
  • पेठा, कद्दू, मूली आदि के महीन महीन डोरे से लच्छे काटने का एक औजार , कद्दूकश

    विशेष
    . यह वास्तव में लोहे की एक (चार पायों की) चौकी सी होती है जिसपर उभरे हुए छेद बने होते हैं । उभारों से रगड़ खाकर कटे हुए कतरे छेदों के नीचे गिरते जाते हैं ।

  • कुँए में गिरे हुए सामान को निकालने के लिए बनाया गया लोहे का काँटा
  • मादा बिल्ली
  • शेर, चीते आदि की जाति का परंतु उनसे छोटा एक पशु जो प्रायः घरों में रहता है और पाला जाता है

बिलैया के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बिलैया के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

बिलैया के अंगिका अर्थ

बिलाय

विशेषण

  • सिटकिटी, बिलैया,मार्जारी

  • पतला दुबला हो जाना, बच्चा के तरह दिखना

बिलैया के कन्नौजी अर्थ

बिलइया, बिलइआ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिल्ली. 2. कद्दूकश

  • बिल्ली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिल्ली

बिलैया के बज्जिका अर्थ

बिलइआ

संज्ञा

  • किवाड़ की कुण्डी, बिल्ली

बिलैया के बुंदेली अर्थ

बिलइया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिल्ली, किसनी,

  • बिल्ली, सटकनी, गहोई वैश्यों का गोत्र

बिलैया के ब्रज अर्थ

बिलइया

स्त्रीलिंग

  • दे० 'बिलारि'; एक औजार जिस पर कद्दू या ककड़ी रगड़कर पतले रेशे तैयार किये जाते हैं

स्त्रीलिंग

  • बिल्ली, बिलारि

    उदाहरण
    . धन धन बृदाबिपुन बिलइया ।

बिलैया के भोजपुरी अर्थ

बिलइया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दरवाजा बंद करने के लिए लकड़ी का बना उपकरण, बिलाया;

    उदाहरण
    . केबाड़ी में बिलइया रहेला।

Noun, Masculine

  • a wooden device to shut a door.

बिलैया के मगही अर्थ

बिलइआ, बिलैआ

संज्ञा

  • बिल्ली

देशज ; संज्ञा

  • किवाड़ में लगाने की सिटकिनी

बिलैया के मैथिली अर्थ

बिलैआ

संज्ञा

  • केबाड़ लगएबाक छिटकी
  • बिलाड़ि

Noun

  • latch.
  • cat
  • कन्द एक औषधीय कन्द abulbous root.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा