bilaTii meaning in maithili
बिलटी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- माल उठएबाक अधिकारपत्र
Noun
- warrant of delivery, spl of Railway consignment.
बिलटी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
रेल द्वारा भेजे जानेवाले माल की वह रसीद जो रेलवे कंपनी से मिलती है , रेलवे रसीद
विशेष
. जिस स्थान से माल भेजा जाता है, उस स्थान पर यह रसीद मिलती है । पीछे से यह रसीद उस व्यक्ति के पास भेज दी जाती है, जिसके नाम माल भेजा जाता है । निर्दिष्ट स्थान पर यही रसीद दिखलाने पर माल मिलता है । इसमें माल का विवरण, तौल, महसूल, आदि लिखा रहता है ।
बिलटी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रेल से भेजे जाने की रसीद जिसे दिखाने पर भेजा हुआ माल मिलता है
बिलटी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा