बिंदी

बिंदी के अर्थ :

बिंदी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टिकुली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शून्य, सुन्ना, माथे पर लगाने का गोल टीका

बिंदी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • विभिन्न आकार तथा रंगों वाली पन्नी, काँच या धातु आदि की बनी वस्तु जिसे स्त्रियाँ माथे पर लगाती हैं
  • एक बहुत छोटा सा गोल आकार
  • फारसी लिपी में वर्णों के ऊपर या नीचे लगने वाला बिंदु
  • रेखागणित में, वह छोटा गोल धब्बा जो किसी स्थान का निर्देश तो करता है पर न तो उसमें लम्बाई, चौड़ाई का होना माना जाता है और न जिसका विभाग हो सकता है
  • स्वर के ऊपर की बिंदी

बिंदी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिंदी

बिंदी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिफर. 2. स्त्रियों के माथे पर लगायी जाने वाली छोटी, पतली गोल टिकिया 3. गोल टीका

बिंदी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माथे पर लगाया गया टीका, बिदुली, चावल का एक प्रकार, बिन्दु

बिंदी के गढ़वाली अर्थ

  • माथे की बिन्दिया, बिन्दी

  • बिंदु, सिफर, शून्य; बहुत छोटा गोलाकार निशान |
  • a small round decorative mark of vermilion etc. on the forehead of woman.

  • zero; a small round mark.

बिंदी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिन्दु, शून्य, स्त्रियों के माथे का टीका

बिंदी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • शून्य, सुन्ना; माथे पर का छोटा टीका; ललाट पर (स्त्रियों के) साटने की छोटी गोल वस्तु, चमकी; छोटी टिकुली

बिंदी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • शून्य का सूचक चिह्न, माथे की बेंदी, टिकुली, बिन्दी, बेंदी, सौभाग्य चिह्न।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा