bioskop meaning in hindi
बायस्कोप के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक यंत्र जिसके द्वारा पदेंपर चलते- फिरते हिलते डोलते (विशेषतः मुक) चित्र दिखालाए जाते हैं
विशेष
. इस यंत्र में एक छोटा सा छेद होता है जिसमें होकर सामने के पर्दें पर बिजली का प्रकाश डाला जाता है, फिर एक पतला फीता जिसे 'फिल्म' कहते हैं चरखी से उस छेद के ऊपर तेजी से फिराया जाता है । यह फीता पतला, पार- दर्शक और लचीला होता है । इसपर चित्रों की आकृति भिन्न भिन्न चेष्टा की बनी रहती है जिसके शीघ्रता से फिराए जाने से चित्र चलतेफिरते हिलते डोलते दिखलाई पड़ते है । - परदे पर चलते-फिरते चित्र दिखाने वाला एक यंत्र
- पुराने समय में वह बड़ा डिब्बा जिसमें चलते हुए चित्रों और संगीत के माध्यम से मनोरंजन किया जाता था
- किसी समय सिनेमा के लिए प्रयुक्त शब्द
बायस्कोप के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a biscope
- movie film
बायस्कोप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा