बिरियाँ

बिरियाँ के अर्थ :

  • अथवा - बिरिया

बिरियाँ के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बेला , समय , काल

    उदाहरण
    . बन ते आवत भई न विरियां वासर स्रम तन नेकु चितोरी ।

बिरियाँ के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समय, वक्त, बेला

    उदाहरण
    . पुनि आउब यहिं बिरियाँ काली । . मेरी बिरियाँ विरह कितै बिसरायो।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बार, दफा, पारी, मरतबा

    उदाहरण
    . सूर की बिरियाँ नि्ठुर भए प्रभु मोते कछु न सरयो । . बीस बिरियाँ चोर को तो कबहुँ मिलि है साहु ।

बिरियाँ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बिरियाँ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बेला, समय. 3. बार, दफा

बिरियाँ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बेला में, समय में (कारक युक्त शब्द),

बिरियाँ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा