birkat meaning in hindi

बिरकत

बिरकत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बिरकत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • 'विरक्त'

    उदाहरण
    . बैरागी बिरकत भला ग्रेही चित्त उदार । दोउ बातों खाली पड़ै, ताको बार न पार । . जल ज्यों निर्मल होय सदा बिरकत वही । तजै न शीतल अंग बसे नित ही मही । . कामणि अंग बिरकत भया रत भया हरि नांइ ।

बिरकत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

बिरकत के ब्रज अर्थ

बिरक्त

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • विरक्त , त्यामी , आसक्ति शून्य , उदासीन

    उदाहरण
    . जनहित तें बिरकत रहत, कछू ठोल के नास ।

  • अप्रसन्नता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा