बिसनी

बिसनी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बिसनी के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शौकीन व्यक्ति, व्यसन में पारंगत

बिसनी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसे किसी बात का व्यसन या शोक हो
  • जो अपने व्यवहार के लिये सदा बढ़िया चोजें ही डूँढ़ा करे, जिसे चीजें जल्दी पसंद न आएँ, जो व्यवहार की साधारण वस्तु सामने आने पर नाक मों सिकोड़े
  • जिसे सफाई, सजावट या बनाव सिंगार बहुत पसंद हो, छैला, चिकनिया, शौकीन
  • वेश्यागामी, रंडीबाज

    उदाहरण
    . ज्ञानी मूढ़ औ चेला चोर साहु भर भूना । बिस्वा बिसनी भेड़ कसाई नाहिं कोई घर सूना । . रडियाँ बिसनियों से रुपया लेकर सारंगी ही में डाल देती हैं ।

  • दुःखदायक, कष्टदायक

    उदाहरण
    . क्यों जियौ कैसी करौ बहुरयौ बिसु सी बिसनी बिसवासिनि फूली ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमलिनी
  • लता, —अनेकार्थ॰, पृ॰

बिसनी के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • व्यसनी

बिसनी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • व्यसनी |

Noun, Adjective, Masculine

  • addicted,habituated, one who is used to addiction.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा