biT meaning in maithili
बिट के मैथिली अर्थ
- दे. बीट
बिट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
साहित्य में नायक का वह सखा जो सब कलाओं में निपुण हो
उदाहरण
. पीठमर्द बिट चेट पुनि बहुरि बिदूषक होई । मोचै मान तियान को पीठमर्द है सोई । -
वैश्य
उदाहरण
. बस्त बसी ब्रह्य छत्री बिट शूद्र जाति अनुसारा । - पक्षियों की विष्टा, बीट
-
नीच, खल, धूर्त
उदाहरण
. नट भट बिट ठग ठाठ पीक पाच है सबन कौ ।
बिट के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे०-बीठ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देवी-देवताओं की मनौती के किए 'बीड़ा' उठाना; एक पत्ते में कुछ पैसे या सवा रुपया लपेट कर देवताओं के नाम पर अलग रख दिए जाते हैं; इसे बिट बादण कहा जाता है; यह काम सफ़ल होने पर पूजन के करार का प्रतीक है
बिट के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
अभिनय में पात्र विशेष , नायक का सर्वगुण संपन्न बिदूषक सखा; वैश्य , बनिया; पक्षियों की विष्टा
उदाहरण
. सु विट बखानत है सुकवि चातुर सकल कलानि ।
बिट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा