बिथा

बिथा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बिथा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कष्ट, पीड़ा; वेदना

बिथा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुःख, पीड़ा, क्लेश, कष्ट, तकलीफ

    उदाहरण
    . हृदय की कबहुँ न जरनि घटी । बिन गोपाल बिथा या तनु की कैसे जात कटी । . नैना मोहन रूप सों मन कों देत मिलाय । प्रीति लगै मन की बिथा सकों न ये फिर पाय ।

बिथा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • व्यथा, पीड़ा

बिथा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • व्यथा, कष्ट, रोग

बिथा के गढ़वाली अर्थ

  • दे० बित्था

बिथा के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • व्यथा, घाव व कष्ट, रोग या बीमारी

बिथा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • व्यथा, मन की पीड़ा, राम कहानी

बिथा के ब्रज अर्थ

बिथ

स्त्रीलिंग

  • व्यथा , कष्ट , पीड़ा , दुख

    उदाहरण
    . मरी डरी कि टरी बिया, कहा खरी चलि चाहि ।

  • आपत्ति , संकट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा