बित्त

बित्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बित्त के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धन , दौलत
  • हैसियत , औकात
  • सामर्थ्य , शक्ति , बूता

    उदाहरण
    . किसी की मड़ी में आकर अपने बित्त से बढ़कर काम मत करो । पर कोइ यदि अपने बित्त के बाहर माँगे या ऐसी वस्तु माँगे जिससे दाता की सर्वस्व हानि होती हो तो वह दे कि नहीं ? ।

बित्त के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शक्ति, सामर्थ्य, आर्थिक साधन

बित्त के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • धन , संपत्ति

    उदाहरण
    . सत्य सो बित्त गयो जिनको जब ते लखिये तबहीं बसरे हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा