बित्ता

बित्ता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बित्ता के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • वित्ते भर का माप

बित्ता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a hand-span

बित्ता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ की सब अँगुलियाँ फैलाने पर अँगूठे के सिरे से कनिष्ठिका के सिरे तक की दूरी, बालिश्त

बित्ता के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बित्ता के अंगिका अर्थ

अव्यय

  • अंगूली और अंगूठे को लम्बा करके नापना

बित्ता के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बीता; हाथ भर का आधा

बित्ता के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिलस्त, बालिस्त
  • बालिस्त, अँगूठे के सिरे से छिंगुनी के छोर तक की लम्बाई

बित्ता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बालिश्त, बेतिया, फैलाये हुए पंजे का अँगूठे से छिंगुली तक का माप

बित्ता के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कनिष्ठ उँगली के सिरे से अँगूठे के सिरे तक (फैलाकर) की दूरी;

    उदाहरण
    . रुमाल दू बित्ता बा।

Noun, Masculine

  • span.

बित्ता के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे, 'बितना', बच्चों का एक खेल, तिया-बित्ता

बित्ता के मैथिली अर्थ

  • दे. बीत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा