बोदा

बोदा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बोदा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • timid
  • meek
  • lazy

बोदा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसकी बुद्धि तीव्र न हो, मूर्ख, गावदी

    उदाहरण
    . गुरु के पथ चलै सो जोधा । गुरु के पथ चलै का बोदा ।

  • जो तत्पर बुद्धि का न हो
  • सुस्त, मट्ठर
  • जो द्दढ़ या कड़ा न हो, फुसफुस

    उदाहरण
    . पहाड़ पानी के बरेले सहते सहते बोदे हो गए हैं ।

बोदा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बोदा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • सुन्न, मूर्ख, मट्ठर, शरीर में संवेदन हिनता का बोध

बोदा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • सुस्त, भद्दा

बोदा के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • कमअक्ल

बोदा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जिसकी बुद्धि में कोई बात सरलता से प्रवेश न करें

बोदा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • निकम्मा , अकर्मण्य , सुस्त

बोदा के मगही अर्थ

विशेषण

  • सुस्त, धीमा; भोंदू

बोदा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बकरा, बत्तू

विशेषण

  • दे. बोदरि

Noun

  • goat

बोदा के मालवी अर्थ

विशेषण

  • कमज़ोर, का पुरुष।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा